जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

साइबर ठगी के निशाने पर अब बोर्ड परीक्षार्थी।

 


All India tv news। जी हां अब साइबर ठग बोर्ड परिक्षार्थियों को अपना निशाना बना रहें हैं। ये ठग बोर्ड परीक्षा दे चुके परिक्षार्थियों के पास फोन करके उनके परीक्षा में फेल होने की बात करते हुए पास कराने के लिए पैसों की मांग कर रहे हैं। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूर्ण हो चुका है और परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थीयों या उनके परिजनों के पास ऐसे फोन आ रहे हैं जो उनके फेल होने की सूचना देते हुए पास कराने के लिए पैसों की मांग कर रहे हैं।


ऐसा ही एक फोन वीरवार को यूपी के खंदारी निवासी अंश त्रिनेत्र की बहन के पास आया, जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि अंश के गणित में 23 और अंग्रेजी में 19 अंक हैं। वह फेल हो रहा है, यदि पास कराना है तो तुरंत पांच हजार रुपये गूगल पे या फोन पे से हमारे पास भेज दो। फोन करने वाले व्यक्ति ने अंश का रोल नम्बर, माता- पिता का नाम आदि जानकारी भी बिल्कुल सही बताई। अंश के परिजनों द्वारा तुरंत इसकी सूचना अंश के विद्यालय प्रबंधन को दी गई। विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना बोर्ड के आलाधिकारियों को दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही माध्यमिक शिक्षा सचिव ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसमें सभी को चेताया गया है कि बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परिक्षार्थियों को फेल बताकर उन्हें पास कराने का प्रलोभन देने वाले कुछ साइबर ठग परीक्षार्थियों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावक व परीक्षार्थियों से ऐसे फोन का संज्ञान न लेने और तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित करने की अपील की है। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/