All India tv news। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 10वीं के विधार्थियों के हित में लिया बड़ा फैसला। अब परीक्षा परिणाम आने से पहले ही मिलेगा कक्षा 11 में दाखिला।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 10 के विधार्थीयों को रिजल्ट आने से पहले ही कक्षा 11 में औपबंधिक प्रवेश दिया जा सकेगा।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। इसके बाद अप्रैल के लास्ट तक बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है, जिसमें अभी समय है। इस बीच छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के नुकसान से बचने के लिए 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं में दाखिला दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है।
Follow us on👇