All India tv news। उत्तराखंड में पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का संचालन अब सप्ताह में 3 दिन के बजाय 6 दिन किया जाएगा। अभी कुछ समय पूर्व नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया था। जिसके बाद शुरुआत में यह हफ्ते में तीन दिन ही संचालित की जा रही थी। परंतु अब यह सेवा हफ्ते में 6 दिन संचालित की जाएगी।
इस सुविधा से स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होने के साथ साथ सीमांत क्षेत्र के पर्यटन का भी विस्तार होगा। इस हवाई सेवा से यहां के लोगों की आजीविका में भी बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगें।
Follow us on👇