All India tv news। आज 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान किया गया। इसी क्रम में हरिद्वार के एक बूथ पर मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन को पटकने की खबर मिली है। उक्त मतदाता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार विधानसभा हरिद्वार के अंतर्गत मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन का विरोध कर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की गई। मतदाता ने पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को भी नीचे पटक दिया। जिससे मशीन टूट तो गई लेकिन बाद में चालू हो गई और वोटिंग पूरी की गई।
पुलिस द्वारा उक्त मतदाता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
Follow us on👇