All India tv news। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में ऊंचापुल स्थित एक सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।चोरों को पूरा घर खंगालने पर केवल कैश ही मिला लेकिन सोना नहीं मिला तो उन्होंने ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर यह बात लिख डाली कि "चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला है। माफ करना चोरी के लिए...."।
मुखानी थाना क्षेत्र में ऊंचापुल के लोहरियासाल मल्ला गली नंबर 1 निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा के घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 11 अप्रैल को वे पुरे परिवार के साथ पिथौरागढ़ गए थे। 13 अप्रैल को उन्हें फोन पर उनके घर में चोरी होने की सूचना मिली।जिसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदार को अपने घर भेजा। रिश्तेदार ने बताया कि उनके मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान अस्त- व्यस्त था और सभी अलमारियों के दरवाजे खुले थे और ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर स्केच पेन से लिखा था "चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला है। माफ करना चोरी के लिए...."। जिसके बाद वे तुरंत हल्द्वानी लौट आए।
प्रकाश चंद्र बहुगुणा के अनुसार चोर घर से लगभग 60 हजार रुपये कैश और कुछ चांदी के गहने ले गए। वे सोने के गहने बैंक के लॉकर में ही रखते हैं जिसकी वजह से वे जेवर बच गए।
मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी के अनुसार घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
Follow us on👇