All India tv news। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) ‘समूह-ग' (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के समय की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट को 19 नवम्बर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक खोला जायेगा।
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग (‘समूह-ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु जारी विज्ञापन संख्या: A-3/5-1/DR(L.I.C)/2024, 18 अक्टूबर, 2024 के ‘अतिमहत्वपूर्ण निर्देश’ के अंतर्गत बिन्दु संख्या-8 तथा विज्ञापन के बिन्दु संख्या-12 के क्रम में ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थियों द्वारा की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर जा सकते हैं।
Follow us on👇