All India tv news। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दूरसंचार विभाग (DOT) में TES ( ग्रुप ‘B’) के अंतर्गत सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई है। जिसके लिए कुल 48 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें नई दिल्ली के लिए 22 पद, अहमदाबाद में 03 , गुवाहाटी में 01 , कोलकाता में 04 ,जम्मू में 02 ,मेरठ में 02 , मुंबई में 04, शिलांग में 03, नागपुर में 02, शिमला में 02, सिकंदराबाद में 01 , एर्नाकुलम में 01 और गंगटोक के लिए 01 पद पर आवेदन मांगे गए हैं। संबंधित पदों हेतु योग्य उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2024 तक है।
सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयन प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा।