गणतंत्र दिवस पर भिकियासैंण ब्लॉक में ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रम।

 


All India tv news। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिकियासैण में तहसील, ब्लॉक और नगर पंचायत कार्यालय सहित क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, बैंकों तथा सभी विद्यालयों में तिरंगा झण्डा फहराया गया। सभी विद्यालयों में देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही बडियाली बाजार में व्यापार संघ द्वारा झंडा फहराकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ राष्ट्र गान गाया। 
https://youtu.be/FuD6splvvsU?feature=shared

भिकियासैण के विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर फुलारा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त सेशन जज शालिनी दादर, चौकी इंचार्ज संजय जोशी, एडवोकेट नरेश अग्रवाल और बालम नाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा बिष्ट द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को तिरंगा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जज शालिनी दादर ने बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को संविधान का महत्व बताया। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/