All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न राजकीय विद्यालयों, थाना सल्ट, ब्लॉक कार्यालय, पशु अस्पताल आदि स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों में प्रभात फेरी के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
सल्ट थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष एसआई धर्म सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर एसआई लखविंदर सिंह, एसआई दीवान बिष्ट, एसआई लोमेश सिंह, कांस्टेबल हेमन्त, कांस्टेबल विपन, कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल सुरेंद्र व होमगार्ड आदि उपस्थित रहे।
राजकीय पशु चिकित्सालय सल्ट में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रांत गिल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी कोमल भट्ट, वैक्सीनेटर हरीश सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में वहां के प्रधानाचार्यों द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष सल्ट के पैसिया बाजार में मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह मेला लगाया गया। विश्व हिंदू परिषद, रानीखेत के जिला अध्यक्ष डॉ. पुष्कर बिष्ट के अनुसार मेले में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बाहर से आने वाले दुकानदारों के सत्यापन का निरीक्षण किया गया।
मेले में यातायात को सुचारु रूप से चलाने व स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उचित बंदोबस्त किये गए।