सावधान! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे हैं जहर वाली चाय, चाय पत्ती में केमिकल की मिलावट, यूपी से सामने आया मामला।

 



All India tv news। चाय केवल हिंदुस्तान में ही नहीं अपितु विदेशों में भी काफी पसंद किये जाने वाला पेय है। भारत में लगभग हर व्यक्ति की सुबह ही चाय की चुस्कियों के साथ होती है और यदि चाय में इस्तेमाल होने वाली चाय की पत्ती में खतरनाक केमिकल की मिलावट हो तो ये स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक है। चाय की पत्ती में केमिकल मिलावट का ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है। यहां पर चाय की पत्ती में चमड़े की पॉलिश में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को चाय की पत्ती में मिलाए जाने की पुष्टि की गई है।

उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम द्वारा गोरखपुर के नौसढ में स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई। जहां से टीम ने 180 क्विंटल चाय की पत्ति साथ ही 700 किलों केमिकल भी बरामद किया गया है। इसकी कीमत बाजार में लगभग साढ़े 23 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम ने चाय पत्ती के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं। 

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डॉ सुधीर कुमार सिंह के अनुसार विभाग को चाय की पत्ती में मिलावट की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर विभाग की टीम कई दिनों से चाय की पत्ती बेचने वाले नेटवर्क को ढूंढने में लगी हुई थी। नौसढ के सिलीगुड़ी की DHTC के गोदाम में मिलावटी चाय की पत्ती की बड़ी खेप पहुँचने की जानकारी जैसे ही टीम को मिली तो टीम ने तुरंत गोदाम पर छापेमारी की जहां से 180 क्विंटल जहरीली चाय की पत्ती और उसके साथ 700 किलों केमिकल बरामद किया गया। 

बताया जा रहा है कि यह चाय पत्ती सस्ती दुकानों पर बेची जाती है। इसके बाद विभाग खुली चाय पत्ती बेचने वालों की जांच शुरू करने की तैयारी में है। 

सहायक आयुक्त के अनुसार मिलावटी चाय स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। इसके इस्तेमाल से लीवर और गुर्दा खराब हो सकता है। 


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/