All India tv news। सल्ट के जीआईसी झीपा में आजादी का उत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम का आरंभ प्रभातफेरी के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें :-
प्रभात फेरी: कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई।
ध्वजारोहण :- विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज सचान द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी और सभी ने राष्ट्रीयगान गाया।
माँ सरस्वती की पूजा : विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम :छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, नृत्य, भाषण आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मिष्ठान व पुरस्कार वितरण : अंत में मिष्ठान के साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के साथ ही अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस तरह जीआईसी झीपा में आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।