रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर।

 


All India tv news। उत्तराखंड मे लगातार दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। कहीं पर बाघ का आतंक छाया हुआ है तो कहीं से सड़क दुर्घटना की खबरें सुनने में आती हैं। ऐसी ही सड़क दुर्घटना की एक खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है। जिसमें बाईक सवार एक की मौत हो गई है और दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के कासनी निवासी आशीष भट्ट और आयुष गोस्वामी बाइक से खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे। तभी खटीमा टनकपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बाइक के साथ ट्रक के नीचे जा घुसे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने दुर्घटनास्थल पर पहुँचकर रोडवेज बस को अपने कब्जे में लिया और घायलों को एंबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय भेजा गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन ईलाज के दौरान

युवक आशीष भट्ट पुत्र सुरेश भट्ट की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक आयुष गोस्वामी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

दोनों युवकों के साथ हुए इस हादसे से उनके परिजनों के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/