सल्ट के संस्कृत विद्यालय झीपा में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।

 


 All India tv news।  सल्ट के संस्कार भारती संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय: झीपा में 79वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों रंगारंग कार्यक्रम ने समां बांधा। कार्यक्रम का आरंभ प्रभात फेरी के साथ किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:-





प्रभात फेरी : कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई।




रंगारंग कार्यक्रम : विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मिष्ठान वितरण : अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.



कार्यक्रम में विद्यालय के महेशा नन्द सुयाल, दिनेश चंद्र ध्यानी, शिवहरि प्रसाद जोशी, श्रीमती प्रेमा नेगी, रमेश चंद्र, पंकज बलोदी, कुमारी उमा, भगवान सिंह, दयानंद आदि के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस तरह संस्कृत विद्यालय झीपा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/