All India tv news। उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार और अन्य योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से आगामी 12 जनवरी 2025 को यूथ पॉलिसी लॉन्च करने जा रही है। इस पॉलिसी के अंतर्गत राज्य के 15 से 35 वर्ष के युवाओं को भत्ता प्रदान करने के साथ ही उन्हें कौशल विकास शिक्षा व रोजगार संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना में विशेषकर ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं पर ध्यान दिया जाएगा जिससे उन्हें भी रोजगार के समुचित अवसर प्राप्त हों और वे भी अपने जीवन में उन्नति कर सकें।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य द्वारा विधानसभा में युवा नीति के ड्राफ्ट पर बैठक करते हुए युवा नीति के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा और 12 जनवरी 2025 को युवा दिवस के अवसर पर इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।।
मंत्री रेखा आर्य के अनुसार इस नीति के तहत 15 से 35 वर्ष की आयु के युवक युवतियों को भत्ता प्रदान किया जाएगा जिससे वे स्वावलंबी बनकर अपने करियर में आगे बढ़ सकें। यह योजना विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं के लिए चलाई गई है। यह योजना पलायन को रोकने में भी सहायक होगी।
Follow us on👇