HMPV वायरस का आतंक :- उत्तराखंड में हुआ अलर्ट जारी, बरतें ये सावधानियां।

 





All India tv news। HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) भारत में दस्तक दे चुका है। उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में अलर्ट जारी कर इससे बचाव के लिए निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से निपटने के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें अस्पतालों में मशीनें दुरूस्त करने, दवाओं की उपलब्धता और आईवी इंजेक्शन तथा फ्लूड आदि की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस वायरस से किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। 

• छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढककर रखें इसके लिए मॉस्क का प्रयोग कर सकते हैं।

 • हाथों को साबुन या हेंडवाश आदि से साफ रखें। 

 • अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

 • पौष्टिक आहार लें, पानी और तरल पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करें।

 • बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर रोग से ग्रसित लोग विशेष सावधानी बरतें।

 • सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और स्वस्थ लोगों से दूरी बनाकर रखें।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/