All India tv news। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम अपने रंग बदलने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड के पहाड़ी वाले ऊँचे क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम के समय हल्की ठंड के साथ कोहरा छाया रहने की संभावना भी जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल आदि में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है।इसके लिए वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
Follow us on👇