All India tv news। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पर्वतीय जिलों में दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में छात्रावास बनाए जाने की घोषणा की है। जिसके तहत पहले प्रथम चरण में पांच पर्वतीय जिलों में एक-एक छात्रावास का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा मंत्री की मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए कलस्टर स्कूल बनाए जा रहे हैं। जिनमें अब आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। अभी हर छात्रावास में कुल 150 छात्रों की क्षमता रखी जाएगी।
आपको जानकारी दे दें कि राज्य में अभी 13 राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, 04 राजीव गांधी आवासीय अभिनव विद्यालय, 39 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के अतिरिक्त 19 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में छात्रावास की सुविधा दी जा रही है। इसी की तर्ज पर अब राज्य के राजकीय विद्यालयों में भी यह सुविधा दी जाएगी।
Follow us on👇