All India tv news। हर वर्ष सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जनवरी माह के पहले रविवार को आयोजित की जाती थी लेकिन इस वर्ष यह परीक्षा 05 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय के 33 सैनिक स्कूल देशभर में चलाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में प्रवेश मिलना ही भारतीय सेवा में अधिकारी बनने की पहली सीढ़ी माना जाता है। अभी तक
सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा जनवरी माह में पड़ने वाले पहले रविवार को आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार यह परीक्षा आगामी 05 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे जा चुके हैं।
वीएस डंगवाल, ग्रुप कैप्टन प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अनुसार 05 अप्रैल 2025 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।