All India tv news। संत प्रेमानंद की रात्रि पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। लोगों द्वारा पदयात्रा का विरोध करने के कारण संत प्रेमानंद ने यह निर्णय लिया है।
श्रीराधा केलिकुंज आश्रम से जारी सूचना के अनुसार संत प्रेमानंद के स्वास्थ और श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए अब ये पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। संत प्रेमानंद अपने अनुयायियों के साथ हर रात दो बजे श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्री राधा केलिकुंज आश्रम तक पदयात्रा करते है। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में भक्तजन रास्ते में खड़े होकर भजन संकीर्तन करते हुए संत प्रेमानंद के दर्शन करने के लिए खड़े रहते थे।
आपको बता दें कि पिछले दिनों पदयात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों के लोगों द्वारा पदयात्रा में होने वाले शोरगुल का विरोध किया गया था। जिसके कारण आश्रम द्वारा ये फैसला लिया गया है।
Follow us on👇