All India tv news। रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर में आयोजित भव्य रोड शो कार्यक्रम में पहुँचकर 110.56 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। सीएम धामी के काशीपुर पहुँचने पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, दीपक बाली के साथ ही काशीपुर की जनता व विभिन्न संगठनों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार सीएम धामी ने काशीपुर के भव्य रोड शो कार्यक्रम के दौरान काशीपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर वहां की जनता का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने काशीपुर के सर्वांगीण विकास हेतु लगभग 111 करोड रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
Follow us on👇