All India tv news। उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशभर में जश्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए जल्द ही उपनल व संविदा कर्मचारी को सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाए जाने की घोषणा की है।इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी कामों में 10 करोड़ के काम दिए जाएगा।
इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम धामी ने उनकी सरकार के पिछले तीन वर्षों से प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में बहुत से कार्य किये गए हैं। इसके अलावा सरकार ने राज्य में अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने, प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने, वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा, राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण, सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट कोटे को दोबारा लागू करना, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना आदि अनेक सुविधाओं का वर्णन भी किया।
Follow us on👇

