All India tv news। सनातन धर्म में नवरात्रि के पर्व का बहुत महत्व होता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। ये नवरात्रि चाहे चैत्र की हो या शारदीय, इस दौरान शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस वर्ष 30 मार्च, रविवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है और रविवार के ही दिन 06 अप्रैल को इसका समापन हो रहा है।
इस नवरात्रि में 30 मार्च को प्रवर्धमान योग में कलश स्थापना करना अति उत्तम बताया जा रहा है। इस बार कलश स्थापना के लिए 04 घंटे का मुहूर्त होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 06:24 से 07:07 बजे तक रहेगा। साथ ही अभिजित मुहूर्त की बात करें तो वो सुबह 07: 56 बजे से दोपहर 12:31 बजे तक रहेगा।
इस बार की नवरात्रि आठ दिन की होगी। इन आठ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न शक्ति रूपों की आराधना व उपासना की जाएगी। ज्योतिषविदों के अनुसार तृतीया तिथि का क्षय होने के कारण इस बार नवरात्र नौ के बजाय आठ दिनों की पड़ रही है। 05 अप्रैल को अष्टमी मनाई जाएगी और इसके साथ ही 06 अप्रैल को रामनवमी होगी। इन दिनों में कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराकर यथाशक्ति उपहार दिया जाता है।
Follow us on👇

