All India tv news। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों के मौत हो गई है। आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
आज सुबह नौ बजे के करीब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दलों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार हेलिकॉप्टर में पायलट सहित कुल सात लोग सवार थे। जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। हेलिकॉप्टर में सवार यात्रियों में चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था। हेलिकॉप्टर ने आज सुबह ही सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी।