पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला में रेडक्रास शिविर का आयोजन।

 



All India tv news। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में 08 मई 2025 को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास इकाई एवम स्वीप समिति द्वारा के संयुक्त तत्वावधान रेडक्रास शिविर का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास इकाई एवम स्वीप समिति के संयुक्त तत्वावधान में "on the side of humanity" पर गोष्ठी व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. एच के शर्मा, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्ट अल्मोड़ा के निर्देशन में 150 से अधिक छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों, शिक्षकों, कर्मचारी वर्ग तथा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण की गई। रेडक्रास सामग्री भी रेडक्रास छात्रों में वितरित की गई।
यूथ रेडक्रास समिति प्रभारी डॉ. उदय शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रेडक्रास की महत्वता के विषय में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य जी एस यादव द्वारा विधार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. गोरखनाथ द्वारा भी"on the side of humanity" पर अपने विचार रखते हुए छात्रों को प्रेरित किया गया।
यूथ रेडक्रास समिति की सह प्रभारी और स्वीप समिति की प्रभारी डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन बी एस सी अंतिम सेमेस्टर की छात्रा वंदना शर्मा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. खीला कोरंगा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. पीतांबर पंत, डॉ. रविंद्र मिश्रा, डॉ. खुशबु आर्या, डॉ. कविंद्र भट्ट, डॉ. नरेश लाल और डॉ. महेश कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/