All india tv news।
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की सख्त रणनीति के तहत बेतालघाट पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस टीम का नेतृत्व उ0नि0 अनीश अहमद ने किया। मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
अमृतपाल उर्फ पन्नू(30 वर्ष)पुत्र मिन्दर सिंह, निवासी ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज (मुख्य आरोपी)
गुरमीत सिंह उर्फ पारस(28 वर्ष), पुत्र मनजीत सिंह, निवासी ग्राम बेरिया दौलत, केलाखेड़ा
प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर(32 वर्ष), पुत्र तेजा सिंह, निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज, बाजपुर, हाल निवासी पिरूमदारा।
बरामदगी:01 देशी पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस।
थार वाहन (UK18U-5002)।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले अल्मोड़ा, पौड़ी एवं रूद्रप्रयाग जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।