All India tv news। उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के सरगना हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को देहरादून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपये की मांग की थी।
पुलिस की कार्रवाई :-
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर मोटी धनराशि की मांग की थी। यदि अभ्यर्थी खुद-ब-खुद परीक्षा में सफल हो जाते, तो आरोपी पैसे हड़प लेते। और अगर अभ्यर्थी असफल हो जाते, तो आरोपी उन्हें अगले परीक्षा में पैसे एडजस्ट करने का झांसा देते। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री के नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई :-
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के सख्त नकल विरोधी कानून के तहत की गई है। पुलिस ने कहा कि परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी झांसे में न आएं।
परीक्षा की तैयारी :-
21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पुलिस ने बताया कि परीक्षा में नकल माफियाओं के सक्रिय होने की आशंका को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट थी।