All India tv news। उत्तराखंड के सल्ट क्षेत्र में रचनात्मक महिला मंच के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं और ग्रामीणों ने रैली निकालकर सरकार से मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने और कार्य दिवस बढ़ाने की मांग की। ग्रामीणों ने उप-जिलाधिकारी, सल्ट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन सौंपा।
मुख्य मांगें :-
ग्रामीणों ने अपनी मुख्य मांगें निम्नलिखित बताई हैं:
1. मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी ₹400 प्रतिदिन की जाए।
2. रोजगार अवधि 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन की जाए।
3. अपने खेतों में कृषि एवं उद्यानिकी कार्यों को भी मनरेगा में शामिल किया जाए।
ग्रामीणों की समस्या :-
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान मजदूरी और कार्य दिवस ग्रामीण परिस्थितियों के अनुरूप नहीं हैं। मजदूरी दर आज भी अत्यधिक कम है, जिससे परिवारों का भरण-पोषण कठिन हो रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इन जायज़ और आवश्यक मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए, ताकि पहाड़ी अंचलों में लोगों का जीवन सरल और स्थिर बन सके।
सरकार से अपील :-
रचनात्मक महिला मंच ने सरकार से अपील की है कि वह ग्रामीणों की मांगों पर ध्यान दे और जल्द से जल्द समाधान निकाले। ग्रामीणों का मानना है कि मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने और कार्य दिवस बढ़ाने से पहाड़ी क्षेत्रों में आजीविका, खाद्य सुरक्षा और पलायन की समस्या को दूर किया जा सकता है।