All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मुलाकात की और उनकी मांगों को मानते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री की घोषणा :-
पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की जाएगी।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
युवाओं की तीनों शर्तों पर सहमति देने की बात कही गई है।
युवाओं का आंदोलन :-
युवाओं का आंदोलन आठवें दिन भी जारी था, जिसमें वे पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी के ऐलान के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
पेपर लीक मामला :-
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन को गिरफ्तार किया गया है।