आईएमए की पासिंग आउट परेड 10 दिसम्बर को।
0
नवंबर 25, 2022
All india tv news। आईएमए(इंडियन मिलिट्री अकादमी) के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि आईएमए की शुरुवात एक अक्टूबर 1932 से हुई। शुरू अकादमी से 40 जेंटलमैन केडिट की पासिंग आउट हुए। अब पासिंग आउट होने वाले जेंटालमेनों की संख्या 1650 तक हो गई है। अकादमी से 90 वर्षो में अब तक 64,145 जेंटलमैन केडिट पास आउट हुए है। पास आउट होने वालों में भारत के 34 मित्र देश के 2813 विदेशी केडिट शामिल है। आईएमए की 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में सेना के वरिष्ठ अधिकारी गण,देश– विदेश ने अतिथिगण व केडिट के परिजन भी शामिल होंगे।
Tags