जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

बिना सत्यापन रहने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने काटा 5000हजार रूपये का चालान।

 


All india tv news । कबाड़ी की दुकान में बिना सत्यापन कर्मचारी रखने व अनियमितताऐं पायी जाने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया 5000/-रू का चालान।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस ने जनपद हो रहे लूट, चोरी एवं अन्य अपराधिक मामलों के बढ़ाने पर अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए बाहरी लोगों का शत प्रतिशत सत्यापन के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया। कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पाण्डे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया।ए।इस दौरान ग्यारदेवी में कबाड़ की दुकान करने वाले दुकानदार मोo फरमान पुत्र महबूब निवासी दिलारी जिला मुरादाबाद का रहने वाला है जिसने अपनी दुकान ममें रखे हुए कर्मचारी का कानूनी रूप से कोई सत्यापन नही करा रक्खा था,तथा कई अन्य अनिमिताए पाई गई।

जिसके कारण चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000हजार का नकद चालान किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/