All india tv news ।यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गैंगस्टर के तीन आरोपियों को गैंगस्टर कोर्ट के विशेष जज चिंतामणि राय ने 50–50हजार रुपए के निजी मनचले पर जमानत दे दी है।
अभी तक 22 आरोपियों सहित सात गैंगस्टर के आरोपियों को जमानत हुई। यूकेएसएसएससी मामले में अभी भी 19आरोपी जेल में बंद हैं।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी के अनुसार जगदीश गोवस्वामी को गैंगस्टर एक्ट में झूठे और गलत आरोप लगाए है।जगदीश के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है।