देर रात को एसडीआरएफ को सूचना मिली की फिरती काफला ने पास एक बुलेरो कैम्फर (UKTB 9701) दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। सूचना मिलते के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम को पता चला की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में चालक सहित चार लोग सवार थे। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु