All india tv news। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग मित्र की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जनपद में पंजीकृत लघु एवं मध्यम उद्यम नीति ,उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म तथा विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के विद्युत उपादान दावों,पूंजी निवेश सहायता दावों, ब्याज उपादान के दावों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि उद्यमियों को पंजीकरण के समय सटीक एवं सही जानकारी उपलब्ध कराएं।https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ
साथ ही कहा कि यदि आवेदनों के पंजीकरण में कोई त्रुटि हो, तो ऐसे सभी सभी प्रकार प्रकरणों को समाधान करने के लिए कार्य करने की कोशिश करें।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोरा ने बताया कि इससे पहले जो बैठक आयोजित की गई उसमे लिए गए निर्णयों के अनुपालन में एमएसएमई नीति 2015 (यथा संशोधित 2020) के अंतर्गत 17 इकाइयों के ब्याज उपादान दावे , एक इकाई का राज्य पूंजी निवेश एवं चार इकाइयों के विद्युत उपादान दावे तथा उपादान स्वीकृत किए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा हस्तकला में नवीन चंद्र टम्टा को प्रथम स्थान,मुन्नी देवी को द्वितीय स्थान,लघु उद्यमी में आलोक बिष्ट को प्रथम स्थान,रमेश नाथ को द्वितीय स्थान हस्ताकर्घा में स्थान लक्ष्मण सिंह को प्रथम स्थान, विवेक सिंह बिष्ट को द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 6000 रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार विजेता को 4000 रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार समेत अन्य अधिकारी एवं उद्यमी शामिल रहे।