All india tv news। देवभूमि उत्तराखंड की दीप्ति रावत को गुजरात चुनाव का महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया है। दीप्ति रावत गुजरात चुनाव में महिला वोट बैंक को अपनी तरफ के खींचने का काम कर सकती है। रावत में एक प्रखंड वक्ता के साथ महिला वोट बैंक को अपनी तरफ बढ़ना की खूबी भी है। बीजेपी फिर से गुजरात में अपना जीत का डंका बजाना चाहती है। शायद इसीलिए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को गुजरात चुनाव में चारों दिशाओं में सौराष्ट्र, उत्तरी, दक्षिणी क्षेत्रों के विधान सभा चुनाव में महिला मोर्चा के प्रभारी का दायित्व दिया है।
बीजेपी हाई कमान दीप्ति रावत को सौंपी बडी जिम्मेदारी।
0
नवंबर 28, 2022
All india tv news। देवभूमि उत्तराखंड की दीप्ति रावत को गुजरात चुनाव का महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया है। दीप्ति रावत गुजरात चुनाव में महिला वोट बैंक को अपनी तरफ के खींचने का काम कर सकती है। रावत में एक प्रखंड वक्ता के साथ महिला वोट बैंक को अपनी तरफ बढ़ना की खूबी भी है। बीजेपी फिर से गुजरात में अपना जीत का डंका बजाना चाहती है। शायद इसीलिए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को गुजरात चुनाव में चारों दिशाओं में सौराष्ट्र, उत्तरी, दक्षिणी क्षेत्रों के विधान सभा चुनाव में महिला मोर्चा के प्रभारी का दायित्व दिया है।
Tags