All india tv news । उधम सिंह नगर पुलिस ने युवाओं को अग्निवीर में भर्ती कराने के नाम पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि तपस मंडल नाम के व्यक्ति की शिकायत पर दिनेशपुर पुलिस ने विक्की मंडल और पंकज सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों में से एक जाट रेजीमेंट का कर्मचारी है तथा इनके पास से सेना के परिचय पत्र,42हजार रुपए नकद और एक कार बरामद की गई है।
आरोपी भर्ती के नाम पर युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके ओरिजनल शैक्षिक प्रमाण पत्र को अपने कब्जे में लिया करते थे । शैक्षिक प्रमाण पत्र वापस लौटने के लिए युवाओं से मोटी रकम की मांग करते थे।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने ये भी कबूला की भर्ती के नाम पर एक युवा से दो लाख लिए जाते थे। इनके अलावा रानीखेत के कुमाऊं रेजिडेंट के एक कर्मचारी भी शामिल होने की बात कही गई हैं।