All India tv news। नैनीताल हाईकोर्ट में अंकिता केस की सुनवाई के लिए गुरुवार को उसके माता-पिता गुरुवार सुबह पहुंचे, बेटी को न्याय ना मिलने से दुःखी होकर कोर्ट के गेट पर ही आखों में आ रहे आशू को नही रोक पाए। पोड़ी के श्रीकोट से आए अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने असंतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि अंकिता के केस में सरकार द्वारा की जा एसआईटी जांच की बजाय सीबीआई को जांच की जानी चाहिए।
वीरेंद्र भण्डारी ने कहा कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे पूरी लडाई लड़ेंगे। अंकिता केस के याचिकाकर्ता आशुतोष नेगी भी अंकिता के माता पिता के साथ वहां पहुंचे। उनका भी यही कहना है कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए वे अंकिता के माता पिता का पूरा सहयोग करेंगे और साथ ही अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरी लडाई लड़ेंगे।
याचिकाकर्ता के साथ अंकिता के माता पिता का ये भी बताया कि सरकार के सहयोग न करने के कारण उन्हें जागो उत्तराखण्ड के तहत केस के लिए चंदा इक्कठा करना पड़ रहा है।