All India tv news। आज धारचूला के गरगुवा में मामा ने अपने सगे भांजे को तेजधार हथियार से जीवन लीला समाप्त कर दी। हमला होते देख बच्चे के दादा बीच बचाव करने लगा, हथियार से लैस मामा ने दादा पर भी हमला कर दिया जिससे दादा गम्भीर रूप से घायल हो गया। इससे भी अभियुक्त को सब्र नहीं हुआ। मृत बच्चे की मां को भी हथियार लेकर मारने लगा लेकिन महिला ने कमरे के अंदर जाकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।उसके बाद प्लास ने मृत बच्चे का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गंभीर रूप से घायल दादा को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर भेज दिया गया। अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस।