पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

विधायक प्रमोद नैलवाल ने किया पशु एम्बुलेंस वैन का फ्लैग ऑफ, घर घर जाएगी वैन।

 


All india tv news। रानीखेत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पशु मोबाइल एम्बुलेंस वैन की शुरूआत की है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पालतू पशुओं को उचित इलाज मिल सके। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के चार विधानसभाओं में पशु मोबाइल वैन दी गई हैं जिसमें सल्ट विधानसभा के साथ एक रानीखेत विधानसभा को भी दी गई है। आज क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत विधानसभा के ताड़ीखेत ब्लॉक में पशु मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक द्वारा कुक्कुट पालकों को मुर्गी के चुजे भी वितरित गए। विधायक ने बताया कि 1962 नंबर डायल करते ही यह एबुलेंस वैन पशु पालकों के घर पर पहुंच जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पालतू पशुओं के इलाज में जो दिक्कतें आती थी अब उनका इलाज घर पर ही पशु एम्बुलेंस वैन के द्वारा किया जायेगा। प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए विधायक नैलवाल ने उनके विधान सभा को पशु मोबाईल बेन देने के लिए धन्यवाद किया। इस वैन में स्पेलिस्ट डॉक्टर व फार्मासिस्ट मौजूद रहेंगे। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
पशु पालन विभाग द्वारा विभागीय शिविर एवं स्टॉल आयोजित किए गए जिसमें पशुओं से सम्बन्धित रोगों की जानकारी पशु पालकों को दी गई।
https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/