All India tv news। हरी शिमला मिर्च खाने से जा सकती है जान। जी हाँ, आजकल सोशल मिडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें हरी शिमला मिर्च में से सफेद रंग का बारीक धागे जैसा कीड़ा निकलते हुए दिखाया गया है, जिसे दुनिया का सबसे छोटा जहरीला सांप बताया जा रहा है। शिमला मिर्च से कीड़े निकलते हुए तो सभी ने देखा होगा परन्तु सांप निकलते हुए नहीं देखा होगा। अत: सभी देशवासियों से अनुरोध किया जाता है की शिमला मिर्च को अच्छे से देख कर व साफ करके ही उपयोग करें। अन्यथा ये जानलेवा हो सकता है।
शिमला मिर्च के बीज में टेपवर्म के अंडे हो सकते हैं। इसलिए शिमला मिर्च को उपयोग करने से पहले इसके बीजों को निकाल लेना चाहीए।
Follow us on👇