All India tv news। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। प्रदेश सरकार ने ये बदलाव नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किया है, जो इसी वर्ष से लागू किया जाएगा।इस नई नीति के अनुसार यदि कोई छात्र- छात्रा इंटर के बाद स्नातक में दाखिला नहीं ले पाते है तो अब वे कभी भी स्नातक में दाखिला ले सकेगें। अभी तक के नियम के अनुसार इंटर पास करने के बाद दो साल से अधिक का गैप होने पर छात्र रेगुलर स्नातक में दाखिला नही ले सकते थे। परंतु नई शिक्षा नीति में छात्र कभी भी रेगुलर स्नातक में दाखिला ले सकता है साथ ही राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में अब एक साथ दो डिग्री करने का मौका भी छात्रों को दिया गया है। अब यदि कोई छात्र राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय से कोई कोर्स रेगुलर कर रहा है तो वह मुक्त विश्वविद्यालय से दूसरा कोर्स भी कर सकता है। बस दोनों कोर्स की कक्षाओं का समय एक सा नहीं होना चाहिए।
Follow us👇