All India tv news। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देशी शराब की दुकान में रात को चोर घुस गये और चोरी के साथ- साथ उन्होंने दुकान के अंदर पार्टी भी की। ये मामला हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का है। यहां कुसुमखेड़ा निवासी महेश चंद भट्ट जो एक शराब कारोबारी है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है कि वे रामपुर रोड के पास देसी शराब और बीयर की दुकान चलाते है। वहीं दुकान के अंदर ही कैंटीन भी है। वे रोज की तरह बुधवार रात 11:00 बजे काम खत्म करने के बाद दुकान बंद करके घर चले गए। अगली सुबह जब दुकान के वर्कर वहां पहुँचे तो देखा कि दुकान की दीवार टूटी हुई थी और दुकान व कैंटीन के गल्ले से कैश गायब था। चोरों ने कैंटीन में चिकन खाया , बीयर पार्टी की और बोतलें भी फोड़ी।चोर अपने साथ शराब की लगभग 7 पेटियां ले गए।इसके अलावा चोरों ने सीसीटीवी की डीवीआर भी नहीं छोड़ी उसे भी अपने साथ ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका- ए- वारदात पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।
Follow us on👇
हमसे फेसबुक पर जुड़े।