All India tv news। "जो दूसरे के लिए गड्ढा खोदता है, वो उसमें खुद गिरता है" इसी पंक्ति को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्मैक की तस्करी करने वाली महिला ने चरितार्थ कर दिया है। सूचना के अनुसार महिला दूसरे लोगों को स्मैक की तस्करी किया करती थी जिसकी वजह से उसका अपना बेटा भी स्मैक का आदी हो गया।पुलिस के अनुसार पेशेवर स्मैक तस्कर 58 वर्षीय शकीला पत्नी महबूब,देवला तल्ला गौलापार काठगोदाम की निवासी है। शकीला अपने नजदीक के इलाकों में स्मैक की तस्करी करती थी। शकीला का बेटा भी स्मैक का आदी हो गया और अब उसे अपने बेटे की लत भी पूरी करनी पड़ रही है। पुलिस द्वारा शकीला को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दरअसल 18 अगस्त 2023 को शकीला स्मैक बेचने के लिए मछली बाजार के पास पहुंची। वहां गश्त कर रही पुलिस टीम को देखते ही शकीला ने अपने पर्स को पास के कूड़े के ढेर में फेंक दिया। उसी समय पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कूड़े में से पर्स को भी कब्जे में ले लिया। तलाशी करने पर पर्स में 7.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। स्मैक के बारे में पूछने पर तस्कर शकीला ने बताया कि उसने रेलवे पटरी के नजदीक रहने वाले कुम्हार के लड़के से ये स्मैक खरीदी है। पुलिस को उसके पास से करीब 4 हजार रुपये मिले हैं जिनके बारे में उसने बताया कि ये पैसे उसे स्मैक बेचकर मिले हैं।
मां ही बनी बेटे की दुश्मन, बेटे को लगाई स्मैक की लत।
0
अगस्त 21, 2023
All India tv news। "जो दूसरे के लिए गड्ढा खोदता है, वो उसमें खुद गिरता है" इसी पंक्ति को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्मैक की तस्करी करने वाली महिला ने चरितार्थ कर दिया है। सूचना के अनुसार महिला दूसरे लोगों को स्मैक की तस्करी किया करती थी जिसकी वजह से उसका अपना बेटा भी स्मैक का आदी हो गया।पुलिस के अनुसार पेशेवर स्मैक तस्कर 58 वर्षीय शकीला पत्नी महबूब,देवला तल्ला गौलापार काठगोदाम की निवासी है। शकीला अपने नजदीक के इलाकों में स्मैक की तस्करी करती थी। शकीला का बेटा भी स्मैक का आदी हो गया और अब उसे अपने बेटे की लत भी पूरी करनी पड़ रही है। पुलिस द्वारा शकीला को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दरअसल 18 अगस्त 2023 को शकीला स्मैक बेचने के लिए मछली बाजार के पास पहुंची। वहां गश्त कर रही पुलिस टीम को देखते ही शकीला ने अपने पर्स को पास के कूड़े के ढेर में फेंक दिया। उसी समय पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कूड़े में से पर्स को भी कब्जे में ले लिया। तलाशी करने पर पर्स में 7.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। स्मैक के बारे में पूछने पर तस्कर शकीला ने बताया कि उसने रेलवे पटरी के नजदीक रहने वाले कुम्हार के लड़के से ये स्मैक खरीदी है। पुलिस को उसके पास से करीब 4 हजार रुपये मिले हैं जिनके बारे में उसने बताया कि ये पैसे उसे स्मैक बेचकर मिले हैं।