जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

मां मनीला मंदिर में भजन कीर्तन,भंडारे के साथ महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 


All india tv news। सल्ट (अल्मोड़ा)। सल्ट के मनीला मंदिर में सल्ट विधायक महेश जीना के की धर्म पत्नी समाज सेविका अंजू जीना के द्वारा तीज के उपलक्ष में मां मनीला मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र की महिलाओं को एकजुट कर माता रानी के भजन कीर्तन गाए गए। महिलाओं  द्वारा भजनों के माध्यम से क्षेत्र से आए सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को मंत्र मुग्ध कर दिया । 

https://youtu.be/TJ3oyQ7wsZk

समाज सेविका अंजू जीना ने भी भजन कीर्तन गाए, साथ ही सभी क्षेत्र से आए भक्तजनों के लिए भजन कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन की गया । भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने के बाद तीज महोत्सव के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही महंदी प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को समाज सेविका अंजू जीना द्वारा प्रथम और द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को संतवाना पुरस्कार दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/