जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

थमने का नाम नहीं ले रहें है लव जिहाद के मामले।


ALL INDIA TV NEWS । देवभूमि उत्तराखंड से हर दिन नई नई घटनाएं सामने आती जा रही हैं मामला तीर्थ नगरी हरिद्वार का है।

यहाँ से एक झकझोर कर देने वाली घटना सामने आयी है, यहाँ यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली 30 साल की लड़की घर से काम के सिलसिले में हरिद्वार जाने की बात कहकर आयी थी। पुलिस ने आरोपी समेत एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया है। 

उधर रेप पीड़िता ने आरोपी की पत्नी पर भी उसका साथ देने का आरोप लगाया हैहै, फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपों की जाचं कर रही है। 

मामला तब प्रकाश में आया जब गंगनहर थाना क्षेत्र में ,एक युवती अचेतन अवस्था में पड़ी मिलीं, और उसको तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। और मामले को देखते हुए युवती के पति से भी संपर्क किया गया , सभी तहकीकात कर पता चला कि युवती कावड़ यात्रा में हरिद्वार आई थी।

पीड़िता के पति से यह बात भी पता चली कि वो अपने पति को काम के सिलसिले में हरिद्वार जाने के बहाने आयी थी। 

रेप पीड़िता यहाँ एक नदीम नाम के युवक के साथ आयी थी। बाद में नदीम ने उसे अपने मित्र शाकिब के साथ भेज दिया। युवती ने नदीम और शाकिब दोनों पर रेप का आरोप लगाया है, और इस सब पुरे मामले में शाकिब की पत्नी पर भी उन दोनों का साथ देने का आरोप लगाया है। 

फिलहाल पुलिस ने शाकिब को मुजफ्फरनगर से और नदीम को मोदीनगर गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शाकिब की पत्नी की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/