All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट ब्लॉक में आज सोमवार को "आयुष्मान भव:" योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र देवायल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में करीब 300 से अधिक रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया। इस अवसर पर बाल रोग,दन्त रोग, स्त्री रोग व अस्थि रोगों के विशेषज्ञ हाजिर रहे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ ही आभा आईडी क्रिएशन भी किया गया। अनेक रोगियों की पैथोलाजी और एक्सरे जांच के साथ-साथ रोगियों को दवा वितरण भी की गयी। इस मेले में एक तरफ जहां लगभग 50 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये।
साथ ही दया किशन खर्कवाल द्वारा सभी सीएचओ और एएनएम को "राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम" के अंतर्गत aकुष्ठ रोगों लक्षण और उसके उपचार से संबंधित विषय को लेकर ट्रेनिंग दी गयी।
इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० धीरेंद्र मोहन गहलोत, डॉ० प्रवीन बाटला, डॉ० ओमप्रकाश, डॉ० अक्षय, डॉ० आकांक्षा, डॉ० शिल्पा, डॉ० मानसी के साथ-साथ सभी एएनएम, सीएचओ व आशा वर्कर्स और फार्मासिस्टों द्वारा सहयोग कर इस मेले को सफल बनाया गया।
Follow us on👇