All India tv news। विश्व हिंदू परिषद स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर तथा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की तैयारियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। इसी के तहत कल 27 सितंबर 2023 को अल्मोड़ा के चौहान पाटा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है।
डॉ. पुष्कर बिष्ट जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, रानीखेत ने बताया कि उत्तराखंड के स्टंटमैन कहे जाने वाले चमन वर्मा युवाओं को प्रेरित करने व उनके अंदर हिंदुत्व की भावना जगाने के लिए इस शौर्य यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर सनातन को जगाने के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करना है।