All India tv news। उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए बड़े गर्व की बात है कि वर्ष 2023 की नैशनल स्तर पर आयोजित एनडीए की परीक्षा में घोड़ाखाल के कुल 66 छात्रों ने कामयाबी पाई है। जिसकी वजह से घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल एक बार फिर से देश को सबसे ज्यादा सैन्य अधिकारी देने वाला स्कूल बन गया है।संपूर्ण देश में संचालित कुल 33 सैनिक स्कूलों में घोड़ाखाल स्कूल के परिणाम सबसे ज्यादा है।इससे पहले नौ बार सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को देश की सबसे बड़ी रक्षा मंत्री ट्रॉफी मिल चुकी है। इस साल भी ये ट्रॉफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को मिलनी तय है।
सभी छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल द्वारा सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्होंने छात्रों को अपना ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित करने सलाह दी। इसके अतिरिक्त छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री के.एन.जोशी एवम एन.डी.ए. प्रभारी श्री.जी.एस.जोशी के साथ ही पूरे विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएँ दीं है।
Follow us on👇