All India tv news। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। आम लोगों के घरों में चोरी करने के साथ साथ चोरों ने इस बार रिटायर्ड दरोगा के घर पर ही हाथ साफ कर दिया है। रिटायर्ड दरोगा के घर से चोरों ने लाखों का माल चोरी कर दिया। चोरी के दौरान घर के सभी लोग नंदा देवी का मेला देखने नैनीताल गए हुए थे, जिसका फायदा चोरों ने उठा लिया।चोर पूरे घर को खंगाल कर लाखों का सामान उड़ा ले गए। और तो और उन्होंने मंदिर में रखे चढ़ावे को भी नहीं छोड़ा। चोर इतने शातिर थे कि जाते जाते घर में लगे हुए सीसीटीवी की डीवीआर को भी पानी से भरी बाल्टी में डाल गये।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर चोरों की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
आरटीओ रोड उदयलालपुर मुखानी निवासी बसंत कुमार पांडे के घर पर चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की है। बसंत कुमार पांडे डीआईजी कैंप कार्यालय से वर्ष 2021 में दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं। बीते 23 सितंबर 2023 को वे और उनकी पत्नी नंदा देवी मेला देखने नैनीताल गए थे। नैनीताल में ही उनका बेटा रहता है। मेला देखने के बाद वे वहीं रुक गए। तभी 27 सितंबर को बसंत कुमार पांडे को उनके पड़ोसी सोनू ने फोन कर उनके घर के ताले टूटे होने की बात बताई। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। बसंत के अनुसार चोरों ने उनके घर में पांचों कमरे खंगाले और उनकी पत्नी व बहुओं के लगभग 30-35 तोले के गहने चुराने के साथ ही आठ हजार रुपये की नकदी भी ले गये। इसके अलावा चोरों ने घर के मंदिर में चढ़ाये रूपये भी नहीं छोड़े। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को पहले तोड़ा गया और बाद में उसे पानी की बाल्टी में डाल दिया। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
Follow us on👇