All India tv news। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने छावनी परिषद द्वारा स्थापित पॉलीथिन कचरा बैंक का उद्घाटन किया। प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि ये लोगों के घरों से कचरा साफ करने वाला देश का पहला बैंक है। जिससे लोगों को कमाई भी कराएगा। इस पॉलीथिन कचरा बैंक में इकट्ठा की गई पॉलीथिन को आगे भेजा जाता है जहां पर इससे गमले, टाइल्स, बोर्ड व अन्य प्रकार की सजावटी वस्तुऐं बनाई जायेंगी।
डॉ अग्रवाल ने छावनी परिषद द्वारा सैन्य क्षेत्र की आरडब्लूए में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को मंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
डॉ अग्रवाल ने रविवार को देहरादून छावनी कैंट रोड स्थित पॉलीथिन कचरा बैंक का उद्घाटन करते हुए बताया कि छावनी परिषद देहरादून ने प्लास्टिक कचरे को पुनर्निर्माण व निस्तारण के लिए यहां के गढ़ी व प्रेमनगर में पालीथिन कचरा बैंक को स्थापित किया गया है।
डॉ अग्रवाल ने इसे एक सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि इन पॉलीथिन कचरा बैंकों में पालीथिन बैग, चिप्स रैपर, पैकिंग बैग, , ब्रेड, केक, बिस्कुट, कुकीज, स्नैक्स, कुरकुरे, दूध, तेल, शैम्पू, हैंडवाश, लिक्विड साबुन, प्लास्टिक के कट्टे, चिप्स / वेफर्स, कैंडीज, गद्दे, पनीर पफ्स, आइसक्रीम, आइसक्रीम दही, छाछ, जूस आदि। इसी सप्ताह से गढ़ी व प्रेमनगर में पालीथिन कचरा बैंक का संचालन शुरू कर दिया गया है।
Follow us on👇