All India tv news। राजधानी दिल्ली में G-20 के बाद अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई संसद की कार्यवाही को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।जिसमें संसद भवन के कर्मचारियों के परिधानों को लेकर खबर मिली है कि संसद भवन के कर्मचारियों के परिधानों को नये रूप में डिजाइन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद भवन के कर्मचारियों की इन पौशाकों में भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी। इसके अलावा संसद भवन मार्शल भी अब सफारी सूट के बजाय क्रीम रंग के कुर्ते-पैजामे में नजर आएंगे। पीजीडी की ड्रेस बदलने के साथ ही महिला कर्मचारी भी नई डिजाइन की साड़ियों में दिखाई देंगी।
सभी कर्मचारियों के इन नए परिधानों को एनआईएफटी द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके अंतर्गत सचिवालय कर्मियों को अब मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट दी जाएगी। उनकी कमीज़ पर कमल का फूल बना होगा और कमीज़ का रंग भी गहरा गुलाबी होगा।उनकी पैंट खाकी रंग की होगी। इसके साथ ही लोकसभा व राज्यसभा के मार्शल की अब मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारियों को सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी।
आपको बताते चले कि आने वाली 18 सितंबर को पहले पुराने संसद भवन में बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पुराने संसद भवन से संबंधित सभी यादगार घटनाओं को याद कर उनपर चर्चा की जाएगी। और 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत पूजा के साथ पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में प्रवेश किया जाएगा।
Follow us on👇